Ayurveda Solutions | प्यार हो तो ऐसा: BF से ब्रेकअप के बाद GF ने उसे दोबारा पाने के लिए जो किया वो हैरान कर देगा
16069
post-template-default,single,single-post,postid-16069,single-format-standard,theme-bridge,woocommerce-no-js,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-title-hidden,hide_top_bar_on_mobile_header,columns-4,qode-child-theme-ver-1.0.0,qode-theme-ver-10.0,wpb-js-composer js-comp-ver-4.12,vc_responsive

प्यार हो तो ऐसा: BF से ब्रेकअप के बाद GF ने उसे दोबारा पाने के लिए जो किया वो हैरान कर देगा

प्यार हो तो ऐसा: BF से ब्रेकअप के बाद GF ने उसे दोबारा पाने के लिए जो किया वो हैरान कर देगा

दुनियाभर में प्यार का यह आलम है कि लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं लेकिन कई बार उनका ब्रेअकप हो जाता है और उन्हें नया हमसफ़र मिल जाता है। ऐसे में कई लोग सच्चे प्यार में ब्रेअकप सह नहीं पाते हैं और वह बौखला जाते हैं और गलत काम कर बैठते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ इग्लैंड में, जहाँ रहने वाली एक 25 साल की लड़की ने जो किया उसे सुनकर आपका दिल दहल सकता है। इस मामले में उस लड़की ने अपने प्यार को पाने के लिये इतनी हद पार कर दी कि उसे जेल जाना पड़ गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में उस लड़की को अपने एक्स बॉयफ्रेंड को फंसाने के चक्कर में जेल जाना पड़ा है। यह मामला लंदन का है जहां जेसिका नॉर्डक्विस्ट एक कंपनी में काम करती थी और वहीं उसको उसका सच्चा प्यार मिला। जी हाँ, उसकी मुलाकात मार्क वीक से हुई जो उसे बहुत पसन्द आया।

उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों न्यूयॉर्क में शिफ्ट हो गए और दोनों साथ रहने लगे। वहीं कुछ समय बाद किसी वजह से दोनों में झगड़ा हुआ और दोनों का ब्रेकअप हो गया लेकिन जेसिका ब्रेअकप नहीं चाहती थी इस वजह से वह लड़के को रे’प और किडनैप के मैसेज करने लगी।

उसके बाद जेसिका ने मार्क का अपहरण कर लिया और उसके साथ रेप किया और खुद को रे’प पीड़िता बताकर पुलिस के सामने पेश किया। उसके बाद जेसिका ने रे’प को साबित करने के लिए नकली बेबी बंप तक लगा लिया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अब उसे हिरासत में लेकर जेल में डाल दिया गया है।