Ayurveda Solutions | अब ढाबों और पेट्रोल पंपों पर खड़ी ओवरलोड गाड़ियों के भी काटे जाएंगे चालान
16054
post-template-default,single,single-post,postid-16054,single-format-standard,theme-bridge,woocommerce-no-js,ajax_fade,page_not_loaded,,qode-title-hidden,hide_top_bar_on_mobile_header,columns-4,qode-child-theme-ver-1.0.0,qode-theme-ver-10.0,wpb-js-composer js-comp-ver-4.12,vc_responsive

अब ढाबों और पेट्रोल पंपों पर खड़ी ओवरलोड गाड़ियों के भी काटे जाएंगे चालान

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मंगलवार को इंद्री रोड पर  होटलों पर खड़े ओवरलोड वाहनों को देखकर आरटीओ टीम को मौके पर बुलाकर वाहनों के चालान काटे।  मौके पर ही 80 वाहनों के चालान कर 35 लाख का जुर्माना लगाया गया। आरटीओ टीम ने 21 गाड़ियों को अपने कब्जे में लिया। परिवहन मंत्री पंवार कर्णदेव कांबोज के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे थे। उन्हें ओवरलोड गाड़ियां  दिखी तो वहीं पर उनके चालान किए।

 

परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ओवरलोड वाहनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरटीओ टीम को आदेश दिए कि जो वाहन मालिक अपने ट्रक को ढाबों, पेट्रोल पंप और बीच रास्ते में छोड़कर भाग जाते हैं उन वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही ढाबों और पंपों पर खड़े ओवरलोड वाहनों के इंपाउंड चालान किए जाएं।

टीम को आदेश दिए कि ढाबों व पेट्रोल पंप पर खड़ी गाड़ियों के चालान करें, क्योंकि ओवरलोड वाहनों से ही अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। वाहन मालिकों से अपील की गई कि वह अपने वाहनों में ओवरलोड सामान न भरें, ताकि लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

 

इस मौके पर सतीश जैन, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, खेम चंद और अन्य मौजूद थे।  परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार पहले भी दो बार ओवरलोड वाहनों के करनाल में जुर्माना लगा चुके हैं। पहली बार 29 गाड़ियों के चालान काटकर 14 लाख रुपए जुर्माना लगाया था। इसके बाद 42 गाड़ियों के चालान काटकर 12 लाख रुपए और मंगलवार को चालान काटकर 35 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। अब तक 61 लाख रुपए जुर्माना लगा चुके हैं।

 

यमुनानगर में सबसे ज्यादा आठ नाके लगाए हुए हैं, लेकिन वहीं से सबसे ज्यादा ओवरलोड वाहन आते हैं। करनाल में रनिंग टीम ओवरलोड वाहन का चालान करती है। यहां पर हर माह करीब सवा दो करोड़ रुपए का जुर्माना ओवरलोड वाहनों पर लगाया जा रहा है। बावजूद इसके ओवरलोड वाहन बंद नहीं हो रहे हैं। मेरठ रोड व यमुनानगर से करनाल रोड पर सबसे ज्यादा ओवरलोड वाहन चलते हैं।